Advertisement

सगमा: बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया रुद्राभिषेक

Share

श्याम बच्चन यादव

सगमा:प्रखंड अंतर्गत बिरबल गांव से होकर गुजरने वाली मालिया नदी के तट पर दूसरी सावन सोमवारी के अवसर पर भव्य  तरीक़े से पूजा पाठ के साथ परिसर स्थित नर्वदेश्वर् महादेव पर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया । इस क्रम में श्रद्धालुओ के द्वारा मालिया नदी से बैदिक मंत्रोचार के बाद अपने कलश में जल लेकर गांव का भ्रमण किया ।

 

इसके उपरांत सैकड़ो की संख्या में उपस्थित महिला पुरुष श्रद्धालुओ ने भूत भवन भगवान संकर के ऊपर बिल्वपत्र के साथ जल अर्पण किया ।इस क्रम में जीप सदस्य अंजू यादव प्रखंड प्रमुख अजय गुप्ता, मुखिया इंद्रजीत कुशवहा , के द्वारा सामूहिक रूप से दूध से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कार्यक्रम के बाद आचार्य राहुल दुबे के द्वारा सम्पन्न कराए जा रहे उक्त अनुष्ठान के बाद बैदिक मन्त्रो के द्वारा हवन पूजन कर अपने परिवार के साथ छेत्र की सुख समृद्धि की कामना किया गया ।

 

क्षेत्र भ्रमण में मंदिर पहुँचे सगमा बीडीओ सत्यम कुमार के साथ उपस्थित मुख्य अतिथियों को मंदिर समिति के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

 

जिसमे पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव आचार्य राहुल कुमार दुबे सगमा मुखिया तेजलाल भुइयां घघरी मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम कटहर मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र राम ,पूर्व प्रमुख उषा देवी को मंदिर समिति द्वारा समानित किया गया ।रुद्राभिषेक के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम के संपन्न कराने में बीरबल के ग्रामीणों ने तन मन धन से सहयोग करने में सुबह से लेकर समापन ताज जूट हुए थे ।इस मौके पर अन्य के अलावे मुख्यरूप से राजकुमार कुशवाहा ,चन्दन शर्मा,श्रीकान्त चंद्रवंशी,देवकुमार यादव, सीताराम रवानी, चन्द्रमणि यादव ,भोला साह, मणिशंकर विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा, रामजन्म गुप्ता, शिल्पी कुमारी कामेश्वर गुप्ता नगीना साह, सारदा देवी बालेश्वर, यादव रविन्द्र विश्वकर्मा का नाम शामिल है ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!