Advertisement

धुरकी । गढ़वा । भाकपा माले धुरकी मे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 17 जुलाई को करेगा एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन

Share

कृष्णा यादव (टाईगर)

धुरकी । गढ़वा । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिननवादी के जिला कमेटी के सदस्य कामेश्वर विश्वकर्मा ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया की भाकपा माले धुरकी प्रखंड मे व्याप्त भ्रष्टाचार घुसखोरी महंगाई और बिचौलियागिरी के खिलाफ एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी. विश्वकर्मा ने बताया की केंद्र सरकार की सबसे महत्वकांक्षी और मजदुरो के हक अधिकार और उनके लिए मजदुरी एवं रोजगार के लिए बनाई गई मनरेगा कानुन की खुलेआम धज्जीयां उड़ाई जा रही है. उन्होने कहा की धुरकी प्रखंड मे मनरेगा योजनाओ मे मजदुर के जगह मशीन से काम कराकर लाखो रूपये की मजदुरी का वारा-न्यारा किया जा रहा है, वहीं गायसेड बकरीसेड और कुआं निर्माण कराए बिना सामाग्री मद के करोड़ो रूपये की राशी की निकासी मिलीभगत कर बंदरबांट कर लिया जा रहा है. विश्वकर्मा व रामसरन सिंह ने कहा की अंचल कार्यालय मे जमीन म्युटेशन अपग्रेडेशन और उससे संबंधित किसी भी कार्य मे बिना पैसा लिए कार्य नही किया जा रहा है. उन्होने कहा की धुरकी प्रखंड कार्यालय मे भ्रष्ट अधिकारी कर्मी अपनी मनमानी करते हैं, यहां के गरीब दलित आदिम जनजाती आदिवासी मजदुर किसानो को काम के लिए बार-बार प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर करवाया जाता है. जिला कमिटी सदस्य ने कहा की अगर इसपर लगाम और रोक नही लगाई जाएगी तब माले गरीब किसान मछदुरो के साथ निम्नवार तरिके से धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!