Advertisement

गढ़वा निवासी डॉ विकास केशरी को लंदन में दी गयी फेलोशिप 

Share

 

गढ़वा:  जिले के निवासियों को स्थानीय लोकप्रिय हार्ट सर्जन डॉ.विकास केशरी ने अपनी उपलब्धि से एक बार पुनः गौरान्वित किया है. रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स ऑफ़ इंग्लैंड के निमंत्रण पर डॉ. विकास लन्दन गए थे जहाँ पर आयोजित दीक्षांत समारोह में उन्हें कार्डिओथोरासिक सर्जरी की FRCS की उपाधि से सम्मानित किया गया. ज्ञातव्य हो कि नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से हार्ट सर्जरी का प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त डॉ विकास इसके पूर्व यूरोपियन बोर्ड ऑफ़ कार्डिओथोरासिक सर्जन्स की प्रतिष्ठित फेलोशिप भी अर्जित कर चुके हैं एवं यूरोपियन बोर्ड तथा रॉयल कॉलेज दोनों की फेलोशिप प्राप्त करने वाले झारखण्ड प्रदेश के पहले और एकमात्र हार्ट सर्जन हैं. डॉ. विकास केशरी जिले और क्षेत्र के पिछड़े और सक्षम दोनों प्रकार के रोगियों के लिए सामान स्नेह रखते हैं एवं जिले के कई रोगियों को वित्तीय सहायता प्रदान करवाते हुए उनकी सफल हार्ट सर्जरी कर चुके हैं. पिछले आठ वर्षों से वह स्थानीय गैर सरकारी संस्थानों की सहायता से प्रति माह निःशुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं. इस माह भी अति व्यस्तता के पश्चात भी ह्रदय रोग जांच शिविर का आयोजन रविवार दिनांक 23 जुलाई को ज्ञान निकेतन विद्यालय छठ घाट के प्रांगण में किया जाएगा. अपनी इस उपलब्धि पर डॉक्टर विकास ने अपने सभी गुरुओं परिवार जनों एवं मित्रों को उनके मार्गदर्शन अशीर्वाद सहयोग के लिए आभार प्रकट किया एवं जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए अपनी प्रतिरबद्धता पुनः व्यक्त की.

उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें उनकी पत्नी डॉ आकांक्षा शर्मा, माता-पिता कंचन देवी एवं काशीनाथ केशरी, गुरु मदन केशरी, सुशिल केशरी, मित्रों एवं जिले के अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने हार्दिक बधाई दी.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!