Advertisement

गढ़वा जिला कबड्डी बालिका टीम ने अपने नाम की गोल्ड कप 

Share

 

गढ़वा:  – गढ़वा जिला बालिका टीम ने जामताड़ा जिला के गांधी मैदान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड कप जीता है। इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के बेस्ट आठ टीमें भाग ली थी। जिसमें गढ़वा जिला बालिका टीम ने धनबाद जिला को 41 -27 पॉइंट, ईस्ट सिंहभूम जमशेदपुर टाटा को सेमीफाइनल मैच में 32-24 पॉइंट से हराकर फाइनल में, जामताड़ा जिला को 42-15 से हराकर शील्ड पर कब्जा किया। वही बेबी कुमारी जोकि केतार प्रखंड में रहने की रहने वाली है उनको बेस्ट रेडर का अवार्ड मिला। गढ़वा जिला कबड्डी संघ के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा की गढ़वा जिला की भवनाथपुर,बंशीधर नगर और केतार प्रखंड के बच्चे लोग कबड्डी में अपने जिला के साथ-साथ अपने राज्य का नाम रोशन कर रही है। गढ़वा जिला के बालिका टीम लगातार 4 वर्षों से स्टेट चैंपियनशिप में विजेता उपविजेता रह रही है। बहुत से खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखा रही है। हाल ही में बबीता कुमारी को 69 मी सीनियर सेक्शन में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करके आई है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!