विशुनपुरा । गढवा । पूर्व विधायक ने किया अपना वस्त्रालय का शुभारंभ
विशुनपुरा । गढवा । मुख्यालय के अपर बाजार स्थित अपना वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान का उद्घाटन पूर्व विधायक आनन्द प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने पूजा अर्चना एवं फीता काटकर किया । मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि विशुनपुरा जैसे जगह में फैंसी आइटम के रेडीमेड कपड़े का दुकान खोला गया है. बदलते परिवेश में इस तरह के रेडीमेड दुकान का खुलना विकास का परिचायक है.
उन्होंने कहा कि विशुनपुरा शहर का रूप लेता जा रहा है. लोग अच्छे-अच्छे परिधानों के लिए गढ़वा जाते थे. लेकिन अब उन्हें कम कीमत पर बेहतर कपड़ा यहीं पर मिल जाएगा.
पूर्व विधायक ने रेडीमेड दुकान संचालक रविन्द्र कुमार एवं उनके परिवार को नयी दुकान खोलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
दुकान संचालक रविन्द्र कुमार ने बताया कि हमारे यहां एक से बढ़कर एक मेंस कलेक्शन अच्छी एवं बाजार से सस्ती कीमतों पर ग्राहकों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.
इस दौरान पूर्व विधायक ने महाशिव रात्रि पर कोचेया गांव स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना किया.
इस मौके पर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, माणिक सिंह, संजय गुप्ता, संचज चन्द्रवँशी, सुरेश भंडारी, भुखन साव, गोपाल राम सहित कई लोग उपस्थित थे.