Advertisement

भवनाथपुर:प्यार के लिए 24 घंटे से भूखी, प्यासी दे रही धरना!

Share

भवनाथपुर।अपने कथित पति को पाने के लिए पिछले 24 घंटे से प्रेमिका प्रेमी के भूखे प्यासे घर धरने पर बैठी है। प्रेमिका नेहा का रो रो कर बुरा हाल है। नेहा के अनुसार उसने 24 घंटे से कुछ खाई नहीं है। पति को पाने के लिए नेहा का दिल धड़क रहा है।

वह सिर्फ एक ही रट लगा रही है कि किसी तरह से उसका पति उसे मिल जाए उसके सिवाय उसे कुछ मंजूर नहीं है। हालांकि पति के घर वाले उसे कड़ी फटकार लगा रहे हैं घर में घुसने भी नहीं दे रहे हैं। इसलिए नेहा इस सर्द मौसम में भी घर के बाहर चारपाई पर बैठकर अपने पति के राह लिए निहार रही है।

वही गांव में ग्रामीण भी लड़के के परिवार के डर से किसी प्रकार का उसे सहयोग नही कर रहे। इधर लड़के के पिता ने कहा कि मुझे लड़की से कोई मतलब नहीं है जब दोनों अपने मन से शादी किए हैं तो अपने मन से जाकर कहीं और रहे मेरे घर में इन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। उसने कहा कि मैं अपने बेटे के बारे में भी नहीं जानता कि वह कहां है।

मुझे बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है।जबकि थाना प्रभारी सतीश महतो ने लड़की से मिलकर समझाने के प्रयास किया परन्तु लड़की हठ पर बैठी हुई है।

थाना प्रभारी सतीश महतो से पूछे जाने पर बताया कि लड़की को काफी समझाने का प्रयास किया गया।परन्तु वह यहां से कहीं जाने को तैयार नही है। वही लड़के के घर वाले भी लड़की को स्वीकार नही कर रहे है।अगर लड़की के द्वारा लिखित शिकायत मिलता है तो करवाई की जाएगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!