भवनाथपुर: प्यार के लिए धरना, पढ़िये क्या ही मामला?

भवनाथपुर। प्यार में खाई धोखा इंसाफ को लड़की ने दिया प्रेमी के घर पर धरना। ऐसा ही मामला भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बनसानी गांव में आया है। बताते चले कि इंसाफ के लिए एक लड़की बीते 15 दिन पूर्व भवनाथपुर थाना पहुँची थी। जिसने बताया था कि आठ साल पूर्व रांची से रामगढ़ जाने के क्रम में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बनसानी पंचायत के भवरिया टोला निवासी कामेश्वर यादव का पुत्र आनंद यादव से प्यार हुआ था। दोनों के बीच लंबी रिलेशनशिप में रहने के बाद लड़का आनंद कुमार यादव ने 30 अगस्त 2021 को सासाराम अपने बुआ के घर ले गया और वहाँ जा कर गुप चुप तरीके से सिंदूर दे कर शादी कर लिया। शादी कर के दोनों साथ तीन माह तक सासाराम में ही बुआ के घर मे रह रहे थे। तीन माह बाद दोनों साथ मे मायके गए मायके में मुझे छोड़ कर अपने घर भवनाथपुर चला गया तीन माह तक वापस नही आने के बाद मैं भवनाथपुर थाना पहुच कर शिकायत की। थाना के पदाधिकारियों के द्वारा लड़का को बुलाया गया पूछ-ताछ करने के पश्चात शादी को स्वीकार करते हुए। मुझे साथ मे रखने को तैयार हो गया और मुझे नोएडा में ले गया। नोएडा में चार माह हम लोग साथ मे रहे। इसके बाद मुझे बोकारो में मायके छोड़ कर भवनाथपुर आ गया। सितम्बर में जब मैं भवनाथपुर उसके पास आया तो एक माह भवनाथपुर में रेंट पर रूम लेकर साथ मे रहा और 10 अक्टूबर रांची में मुझे शिफ्ट कर लड़का आनंद यादव आने को हवाला देते हुए चला गया। तीन माह तक नही आने के बाद मैंने पुनः भवनाथपुर उसे खोजने के लिए आया तो मुझे लड़का वनसानी पंचायत के मुखिया एवं उसके पिता ने लड़का से मिलाया एवं लड़का मेरे साथ मेरे मायके बोकारो चला एक रुकने के बाद दाड़ी सेविंग कराने के बहाने बना मेरा मोबाइ भी साथ मे लेकर चला गया काफी समय बाद जब वापस नही आया तो मुझे लगा कि वो फिर से भाग गया। जिसके बाद हमने श्रीबंशीधर नगर स्थित महिला थाना पहुची तो वहाँ से मुझे भवनाथपुर थाना भेज दिया गया। भवनाथपुर थाना में मैन लड़के को खोजने का आवेदन दिया था जिसमे थाना प्रभारी सतीस महतो के द्वारा एक सप्ताह के अंदर जांचों उपरांत करवाई करने की बात कही थी परन्तु अब तक कोई करवाई नही हुई ।परन्तु मुझे सूचना मिली है कि लड़के के पिता के द्वारा जानबूझकर कहीं छुपाया गया है अब जब तक लड़का नही आएगा मै यहीं रहूँगी। जबकि लड़के के पिता कामेश्वर यादव ने कहा कि मुझे अपने लड़के से लेना देना कुछ नही है मै इस शादी व सम्बंध के पक्ष में नही हूँ ।खबर लिखे जाने तक लड़की प्रेमी के घर जमी रही ग्रामीणों में बना हुआ है कौतूहल का बिषय।