गढ़वा: अभाविप के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला छात्र सम्मेलन छात्र उत्सव का आयोजन
![](https://navbharattoday.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230124-WA0067-1024x462.jpg)
गढ़वा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा जिला के द्वारा अभाविप के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला छात्र सम्मेलन छात्र उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उतर मध्य पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यार्थी परिषद के उतर मध्य पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री निखिल रंजन,प्रदेश सह मंत्री रमेश उरांव, पलामू विभाग संगठन मंत्री रत्नेश त्यागी, विभाग प्रमुख डॉ. सत्यदेव पांडे, जिला संयोजक विकास चंद्रवंशी,नगर सह मंत्री अखिल कुमार, नगर छात्रा सह प्रमुख रेनू पटेल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के उद्घाटन उपरांत विषय प्रवेश करते हुए डॉ. सत्यदेव पांडे ने कार्यक्रम की विधिवत जानकारी दी। उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रहित की भावना से परिपूर्ण होकर समाज हित और छात्र हित में कार्य करने हेतु निरंतर लगा हुआ है और आज उसी संघर्ष और साधना के 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।
छात्र उत्सव सम्मेलन को संबोधित करते हुए उतर मध्य पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने कहा कि यह छात्र शक्ति ही है जो राष्ट्र हित के लिए आपने प्राण न्योछावर करने वालों में से है। युवा उत्सव का उद्देश्य शिक्षा और सामाजिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव और शैक्षणिक माहौल स्थापित करना है।छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज और देश को नई दिशा देना है। नई शिक्षा नीति से भारतीय युवाओं का सांस्कृतिक व सामाजिक पुनर्जागरण हो रहा है। छात्रों का लक्ष्य सफलता के साथ अपना जीवन सार्थक बनाना है और छात्रों को जागरूक करने और उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने में हर संभव मदद करने में परिषद के एक-एक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं “युवा उत्सव” जैसे कार्यक्रम इसका एक प्रमुख उदाहरण है। विभाग संगठन मंत्री रत्नेश त्यागी, जिला संयोजक विकास चंद्रवंशी,नगर सह छात्रा प्रमुख रेनू पटेल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में गढ़वा के वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य पर प्रस्ताव भी पारित किया गया।शैक्षणिक प्रस्ताव के माध्यम से विभिन्न विषयों को पारित किया गया। जिनमें राज्य सरकार राज्य के राजनीतिक दलों से सामंजस्य बनाकर जल्द से जल्द राज्य में नई व कारगर नियोजन नीति बनाएं। सभी विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति उपलब्ध हो यह सुनिश्चित हो। सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति सुनिश्चित हो। ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षा प्राप्ति हेतु आने वाली छात्राओं एवं जनजातीय विद्यार्थियों हेतु बस की व्यवस्था हो। विद्यार्थियों को मिलने वाली शिक्षा अपनी मातृभाषा में हो। स्वावलंबन हेतु नए रोजगार मुखी संस्थान व तकनीकी संस्थान खोली जाए। सभी विद्यालय व महाविद्यालयों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू की जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार विशेष पहल करते हुए अपेक्षित शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति की व्यवस्था करें। कार्यक्रम में प्रदेश सह मंत्री निशांत चतुर्वेदी,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उमेश सहाय, विभाग संयोजक मंजूल शुक्ला, जिला क्रीड़ा प्रमुख पंकज चौबे,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशांक चौबे, शेखर गुप्ता, किरण कुमारी, शुभम तिवारी, हरि ओम, कौस्तुभ तिवारी,सुकुल कुमार,तनु कुमारी,जय प्रकाश कुमार, बबलू कुमार, दिव्या पाठक, अनामिका कुमारी, आशा कुमारी, पल्लवी कुमारी, राहुल कुमार, अमृता सोनी, विश्वजीत प्रजापति, काजल कुमारी, रेखा कुमारी, रोबिन कुमार,पुरुषोत्तम सिंह चंदेल, शिवम कुमार चौबे, राहुल पाल, सौरभ पांडे, रिशु चंद्रवंशी, अखिलेश कुमार, अंकित कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।