Advertisement

भवनाथपुर: प्यार में खाई धोखा इंसाफ को दर-दर भटक रही है लड़की।

Share

भवनाथपुर :- प्यार में खाई धोखा इंसाफ को दर-दर भटक रही है लड़की। ऐसा ही मामला भवनाथपुर थाना में ले कर इंसाफ के लिए एक लड़की पहुँची है।

लड़की ने बताया कि आठ साल पूर्व रांची से रामगढ़ जाने के क्रम में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बंसानी पंचायत के भवरिया टोला निवासी कामेश्वर यादव का पुत्र आनंद यादव से प्यार हुआ था। दोनों के बीच लंबी रिलेशनशिप में रहने के बाद लड़का आनंद कुमार यादव ने 30 अगस्त 2021 को सासाराम अपने बुआ के घर ले गया और वहाँ जा कर गुप चुप तरीके से सिंदूर दे कर शादी कर लिया।

शादी कर के दोनों साथ तीन माह तक सासाराम में ही बुआ के घर मे रह रहे थे। तीन माह बाद दोनों साथ मे मायके गए मायके में मुझे छोड़ कर अपबे घर भवनाथपुर चला गया तीन माह तक वापस नही आने के बाद मैं भवनाथपुर थाना पहुच कर शिकायत की।

थाना के पदाधिकारियों के द्वारा लड़का को बुलाया गया पूछ-ताछ करने के पश्चात शादी को स्वीकार करते हुए। मुझे साथ मे रखने को तैयार हो गया और मुझे नोएडा में ले गया। नोएडा में चार माह हम लोग साथ मे रहे। इसके बाद मुझे बोकारो में मायके छोड़ कर भवनाथपुर आ गया।

सितम्बर में जब मैं भवनाथपुर उसके पास आया तो एक माह भवनाथपुर में रेंट पर रूम लेकर साथ मे रहा और 10 अक्टूबर रांची में मुझे शिफ्ट कर लड़का आनंद यादव आने को हवाला देते हुए चला गया।

तीन माह तक नही आने के बाद मैंने पुनः भवनाथपुर उसे खोजने के लिए आया तो मुझे लड़का वंसानी पंचायत के मुखिया एवं उसके पिता ने लड़का से मिलाया एवं लड़का मेरे साथ मेरे मायके बोकारो चला एक रुकने के बाद दाड़ी सेविंग कराने के बहाने बना मेरा मोबाइ भी साथ मे लेकर चला गया काफी समय बाद जब वापस नही आया तो मुझे लगा कि वो फिर से भाग गया जिसके बाद हमने श्रीबंशीधर नगर स्थित महिला थाना पहुची तो वहाँ से मुझे भवनाथपुर थाना भेज दिया गया।

भवनाथपुर थाना में मैन लड़के को खोजने का आवेदन दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो ने बताया कि आवेदन मिला जांच-पड़ताल किया जा रहा है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!