सगमा: मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि ने किया पोशाक एवं अन्य कीटों का वितरण

श्याम बच्चन यादव
सगमा :प्रखंड के मध्य विद्यालय कटहर कला व चैनपुर गांव के स्कूल में पोशाक व किट का वितरण किया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार कटहर कला राजकीय मध्य विद्यालय में मुखिया कलावती देवी ने एक व दो कक्षा के 72 विद्यार्थियों के बीच दोदो सेट पोशाक के साथ स्वेटर जूता मोजा व सभी वर्ग के बच्चों में किट वितरण किया गया है इस अवसर पर मुख्यरूप विद्यालय के प्रधानाचार्य आसुतोष रंजन राजेन्द्र राम संयोजिका एवम सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे ।

जबकि चैनपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम के द्वारा एक व दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 27 बच्चों के बीच दो दो सेट पोशाक स्वेटर मोजा जूता का वितरण किया गया है ।
इस ठंढक के मौसम में पोशाक स्वेटर मोजाजूता वितरण किए जाने से बच्चों के चेहरे खुशाली से खिल उठे है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, सुरेंद्र मेहता,लालमोहन गुप्ता, अरुण कुमार यादव, सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।