Advertisement

खरौंधी:विद्यालय से गायब दो छात्राएं रांची से बरामद, जल्द अभिभावकों को सौंपेगी पुलिस!

Share


योगेंद्र प्रजापति

खरौंधी : खरौंधी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सूंडी से विगत शुक्रवार से गायब कक्षा की छात्राओं को रांची से बरामद किया गया है. दोनो छात्राओं निधी कुमारी एवं शलया कुमारी को सीडब्ल्यूसी कार्यालय मे फिलहाल रखा गया है. मंगलवार को छात्राओं के अभिभावकों को रांची स्थित सीडब्ल्यूसी कार्यालय भेजा जाएगा. जहां से छात्राओं को घर वापस लाया जाएगा. छात्राओं की गायब होने की घटना से पूरे इलाके मे तरह – तरह की खबरें चल रही थीं. परंतु रांची मे सीडब्ल्यूसी कार्यालय मे होने की खबर से अफवाहों पर पूर्णविराम लग गया है. उनके बरामदगी की खबर से छात्राओं के घरवालों,ग्रामीण एवं विद्यालय परिवार के लोंगों मे खुशी का माहौल है.इस संबंध मे भवनाथपुर पुलिस इंस्पेक्टर चंदन सिंह ने बताया कि छात्राओं की बरामदगी रांची मे हुई है. जल्द उन्हें लाकर अभिभावकों को सौंप दिया जाएगा.

लड़कियों के द्वारा फोन करने के बाद सक्रिय हुए लोग – विगत शुक्रवार को को छात्राओं के गायब होने के बाद वे वंशीधर नगर से ट्रेन पकड़ी थीं. जो रांची की ओर जा रही थी. इसी बीच मूरी स्टेशन पर बोकारो से आ रहे एक ब्यक्ति रांची जाने के लिए उसी ट्रेन पर चढ़ा. दोनों छात्राओं ने अपने गांव के आठवीं कक्षा के छात्र शिवम गुप्ता से बात करने के लिए उक्त ब्यक्ति से मोबाइल मांग कर बात की. इसके बाद कई लोंगों ने उक्त ब्यक्ति से बात की जिससे पता चला कि रांची जाने वाला ट्रेन मे दोनो छात्राएं हैं. इसके बाद सूंडी गांव का रांची मे कार्यरत सिपाही सुभाष मेहता ने रेलवे पुलिस को दोनों छात्राओं के बारे मे जानकारी दी. इसके बाद हटिया आरपीएफ इंस्पेक्टर ने रविवार की शाम लगभग साढ़े छः बजे रांची रेलवे स्टेशन पर बैठी हुई पकड़ी गई. इसके बाद आरपीएफ के द्वारा रांची स्थित बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. बाल कल्याण समिति रांची के द्वारा खरौंधी थाना सूचना दी गई.

आरपीएफ की इंस्पेक्टर को छात्राओं ने गलत जानकारी दी – आरपीएफ की इंस्पेक्टर जब छात्राओं से पूछताछ करने लगी तो उन्होंने बताया कि वह पढ़ना चाहतीं हैं. वे नहीं पढ़ पाती हैं, इसलिए घर छोड़कर पढ़ने के लिए भागी हैं. उन्होंने बताया की मेरे माता पिता की मृत्यु हो गई है. वे मुह बोले चाचा के यहां रहकर पढ़ाई करतीं थी .


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!