श्री बंशीधर नगर: कोहरे के कारण एनएच 75 के किनारे पलटी ट्रक, ड्राइवर पहुँचा हॉस्पिटल

श्री बंशीधर नगर: हलिवंता गांव स्थित NH-75 पर अनाज लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। घटना 2 बजे रात की बताई जा रही है। ट्रक उत्तर प्रदेश से नगर उंटारी की ओर आ रही थी। बताया जा रहा कि कोहरे के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गयी जिससे उक्त हादसा हुआ। ट्रक पर धान,मक्का, गेहूं, जौ लोड था। घटना की खबर पाकर अहले सुबह से ही लोग घटनास्थल पर जाकर जानकारी ले रहे है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो यह आढ़त का माल है। देर रात लोगों ने ट्रक ड्राइवर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है जहां ड्राइवर का इलाज हो रहा है।