धुरकी : धुरकी पुलिस ने 50 किलो जावा महुआ को नष्ट किया।

कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी थाने की पुलिस ने शराब कारोबार के खिलाफ शनिवार को अवैध महुआ शराब निर्माण के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के कई गांव में लगभग 50 किलो फूला हुआ जावा महुआ बरामद कर उसे नष्ट किया है। थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि शराब कारोबार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर धुरकी थाना क्षेत्र के कई गांव से भारी मात्रा में फूला हुआ जावा महुआ बरामद किया। पुलिस ने सूचना के आधार पर घर में छापेमारी के दौरान अवैध शराब निर्माण के लिए भिगोने के लिए डाला हुआ करीब 50 किलो जावा महुआ बरामद कर नष्ट कर दिया और साथ ही भट्टी को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।