धुरकी : बीआरसी धुरकी मे प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन सीआरसी धुरकी की रसोइया ने बनाया सबसे स्वादिष्ट भोजन
कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी केंद्र परिसर मे सर्व शिक्षा अभियान के तातत्वावधान मे प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का शुक्रवार को आयोजन किया गया जिसमे बीआरसी कर्मियों की निगरानी मे चारों सीआरसी स्तरीय स्कुल की रसोइया ने मध्याह्न भोजन मे बनने वाले दाल चावल खीर पुड़ी सब्जी भुजीया सलाद पापड़ सहित अन्य व्यंजन को बीआरसी परिसर मे सभी चारों रसोइया ने अलग-अलग तरिके से भोजन तैयार किया. वहीं उक्त भोजन को बनाने के बाद बाआरसी केंद्र बीआरपी रायचंद प्रसाद सीआरपी बैजनाथ सिंह दिलीप कुमार एमआइएस कोडीनेटर रूपेश कुमार व बीआरसी कर्मी सत्यप्रकाश मिश्रा ने चारो विद्यालय की रसोइया के द्वारा पका हुआ भोजन बारी-बारी से खाया, इसके बाद उक्त सभी बीआरसी कर्मियों ने चारो रसोइया द्वारा पकाए हुए भोजन को खाने के बाद सीआरसी धुरकी के अंतर्गत खाला मध्य विद्यालय की रसोइया प्रभा देवी का भोजन सबसे स्वादिष्ट बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता मे चयन कर लिया गया है. वही इस संबंध मे उक्त बीआरसी कर्मियों ने बताया की धुरकी सीआरसी के अंतर्गत खाला मध्य विद्यालय की रसोइया का चयन कर लिया गया है और उन्हें जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए चयन भी किया गया है. अब वह रसोइया जिला स्तरीय प्रतियोगिता शामिल होने के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी तब उसको जिले के वरीय अधिकारियों के द्वारा पुरूस्कृत भी किया जाएगा.