Advertisement

भवनाथपुर: झगड़ाखांड गांव में बंदरों के प्रकोप से खेती बारी का हो रहा भारी नुकसान

Share



भवनाथपुर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के बनसानी पंचायत के झगड़ाखांड गांव में बंदरों के प्रकोप से खेती बारी को भी नुकसान कर रहे है।यहां तक कि गरीब परिवारों के फूस एवं खपरैल वाले छत को भी बंदरों द्वारा नोच कर उसे उखाड़ दिया जा रहा है।इस संबंध में जानकारी देते हुए झगड़ाखांड गांव के युगलकिशोर पाठक, बसंत पाठक, अयोध्या पाठक, मुद्रीका पाठक, रामनाथ साह आदि ने बताया कि सुबह होते ही बंदरों का झुंड गांवों में आकर खेतों में लगी सब्जी की खेती को तोड़ ताड़ कर बर्बाद कर देता है। इसके बाद बांकी समय में बंदर खपरैल एवं फूस के छप्परों पर आतंक मचाते रहते हैं। खपरैल एवं फूस की छप्पर को नोंच नोंच कर छप्पर को बर्बाद किया जा रहा है। अभी तक इन बंदरों ने किसी को शारीरिक क्षति नहीं पहुंचाई है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह करते हुए बंदरों के आतंक से मुक्त कराने की मांग की है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!