कांडी: बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी कर 9 लोगों के ऊपर एफ आई आर दर्ज
साकेत मिश्र
गढ़वा/कांडी: लमारी खुर्द, चटनिय व घोडदाग गांव में बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी कर 9 लोगों के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराई है। कांडी बिजली सबस्टेशन अंतर्गत, लमारी खुर्द, चटनियां, व घोडदाग गांव मैं बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी कर 9 लोगों के विरुद्ध कांडी थाना में एफ आई आर दर्ज कराया है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मंझीयाओ के विद्युत कनीय अभियंता कमल कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वे अपने टीम के साथ गुरुवार को 3 गांव में छापामारी किया जहां एलटी तार में टोका फंसा कर तथा मीटर से पहले तार से अन्य जगहों पर बिजली का उपभोग किया जा रहा है कनीय विद्युत अभियंता ने सभी 9 दोषियों के विरुद्ध कांडी थाना में एफ आई आर दर्ज करा दिया है।