भवनाथपुर: ‘हमारी योजना -हमारा विकास ‘को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

भवनाथपुर। प्रखंड के सभागार में जन योजना अभियान वर्ष 2023-2024 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने,ग्राम स्तर पर ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा आयोजित करने को लेकर जल सहिया, महिला स्वयं सहायता समूह, स्वास्थ सहिया तथा रोजगार सेवकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो एवं जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि जागरूकता अभियान चलाकर ग्राम स्तर पर योजना बनाने की पहल कि जायेंगी। साथ ही सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर योजना बनायी जायेंगी। नौ बिषयो पर योजना तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें गरीब मुक्त आजीविका, उन्नत ग्राम, स्वास्थ्य ग्राम, बाल हितैषी ग्राम, पर्याप्त जल युक्त ग्राम, स्वच्छ एवं हरित ग्राम, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित ग्राम, अच्छी बुनियादी सुविधाओं और महिला हितैषी ग्राम पंचायत, इन्हीं बिन्दुओं पर ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल योजना बनायेंगे। इस मौके पर उप प्रमुख पिंटू टोप्पो,.पि एच डी के संजय कुमार, पंचायत सचिव अजीत सिंह, भुनेश्वर सिंह, सतीश सिंह, जे ई श्याम चौधरी, बिपिओ दयानन्द प्रजापति, रोजगार सेवक धर्मराज सिंह, परमानन्द ठाकुर, जय राम, तहमिद अंसारी, मनोज कुमार गुप्ता , विष्णु कान्त उरांव, जल सहिया, वार्ड सदस्य, जेएसपीएल सहित कई लोग उपस्थित थे।