Advertisement

भवनाथपुर: पीएचडी का नवनिर्मित पानी टंकी खराब रहने की सूचना पर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष ने पहुंच कर लिए जानकारी

Share



भवनाथपुर। भवनाथपुर मकरी पंचायत के आदिवासी बहुल टोला बिरसानगर के ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा नवनिर्मित जलमीनार महीनों से खराब रहने से पानी नहीं मिलने की सूचना झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर को दी। झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन ने मकरी के बिरसानगर पहुंच मामले कि जानकारी ग्रामीणों से ली। ग्रामीण संतोष कोरवा, प्रकास कोरवा, मनिजर कोरवा, सतेन्द्र यादव, जागेश्वर कोरवा,अक्षेबर कोरवा, बुधनी देवी, कमला देवी, सहित कई लोगों ने झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन को बताया कि पेयजल विभाग के द्वारा यह जलमिनार तीन माह पूर्व बना कर चालू किया गया था। लेकिन एक माह बाद ही जलमिनार खराब हो गया है। जिस से हम सभी ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही नारायण यादव ने झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष से बरवारी बस्ती में निर्माणाधीन जलमिनार में गुणवत्ता विहीन कार्य किए जाने की एवं उपरोक्त में पानी भी नहीं पटाने की शिकायत की। ग्रामीणों के शिकायत सुनने के बाद झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन ने पीएचडी के जेई को फोन कर मामले की जानकारी दी एवं जलमिनार जल्द ठीक कराने को कहा ताकि ग्रामीणों की समस्या दूर हो सके। जेइ ने जल्दी ठीक करने का आश्वासन झामुमो प्रखंड चंदन ठाकुर को दिया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!