गढ़वा: बिस्किट लेने गए पांच साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर मार डाला..
अतुलधर दुबे
गढ़वा : भंडरिया थाना क्षेत्र के रोदो गांव में दुकान से शाम को बिस्किट लेने गए पांच साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर मार डाला. जानकारी के अनुसार इतना ही नहीं, उसके शव के आधा हिस्से को खा गया. इस हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है. दहशत के बीच अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
ग्रामीण बताते हैं की रोदो गांव निवासी रामनाथ तुरी का पांच वर्षीय पुत्र गांव की ही दुकान में देर शाम बिस्किट लेने गया था. बिस्किट लेकर वापस लौटने के दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे मार डाला. घर से थोड़ी दूर ले जाकर तेंदुआ उसके शव के आधे हिस्से को खा गया. इससे लोग दहशत में हैं.