कांडी: बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए मुखिया चन्दा वार्ड पार्षद संजू देवी ने संयुक्त रूप से ने किया कम्बल का वितरण

साकेत मिश्र
गढ़वा/कांडी प्रखंड छेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत मुखिया चंदा देवी,मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता,वार्ड नंबर 4 के वार्ड पार्षद संजू देवी के द्वारा संयुक्त रूप से बलियारी पंचायत के वार्ड नंबर 04 में 10 वार्ड नंबर 8 में 5 कुल 15 गरीब बुजुर्ग आशहाय लोगो के बीच बढ़ते ठंड को देखते हुए कम्बल का वितरण किया गया प्रतिनिधियों द्वारा हर एक जनता के दरवाजे पर पंहुच कर कम्बल वितरण करने से ग्रामीणों में काफी उत्साह और अपने पंचायत के मुखिया चन्दा देवी के प्रति उत्साह देखने को मिला वहीं लाभुकों के अत्यधिक संख्या होने के कारण मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता ने कहा की कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति जो बृद्ध और अशहाय हैं जिन्हे कम्बल की जरूरत है। बढ़ते ठंड इस ठंड में सभी को कम्बल दिया जाएगा उन्होंने जनता को आस्वशान देते हुए कहा की जरूरत पड़ने पर मुझे अपने निजी खर्च से भी आपलोगों को कम्बल देना पड़े तो आपका ये बेटा कभी पीछे नहीं हटेगा उन्होंने कहा जी जनता के लिए जो भी सुविधा और योजना हो ओ जनता तक चल कर पहुंचे जिससे उनका हक उनतक आसानी से पहुंच सके और इस कार्य को करने के लिए मैं अपने आप को पूर्णतः समर्पित कर चुका हूं। बताते चलें की वार्ड नंबर 04 के वार्ड संजू देवी भी इन दिनों कुछ कम नहीं दिख रहे उन्होंने तो जैसे जनता के बिच ही अपना निवास बना लिया हो जनता के बीच घूमना उनसे संपर्क करना और उनके समस्याओं का समाधान करने को लेकर उनका समर्पण एक दिलचस्प होते दिख रहा है।
मौके पर धंजय मेहता,जिलानी राइन, उप मुखिया पुरषोत्तम राम, अशोक पासवान,राहुल मेहता आदि लोग उपस्थित थे।