भवनाथपुर: पूर्व में की गई कार्यो की जांच मापी पुस्तिका के आधार पर किया जाना चाहिए: जिप सदस्य

भवनाथपुर : गढ़वा जिला परिषद पदाधिकारीयों ने भवनाथपुर जिपस व कनीय अभियंता के साथ शनिवार को संयुक्त रूप से पूर्व में की गई जिला परिषद कार्यों का जांच किया गया। जांच के क्रम में पाया गया कि जिला परिषद के तहत पूर्व में गये कार्यों में भारी अनियमितता बरती गई है। ज्यदातर योजनाएं क्षतिग्रस्त पाया गया। जांच में शामिल भवनाथपुर जिला परिषद सदस्या रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने बताया कि पूर्व में की गई कार्यो की जांच मापी पुस्तिका के आधार पर किया जाना चाहिए, जो जिला से आए पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता के पास मौजूद नहीं था। इससे स्पष्ट होता है, कि इस कार्य में मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है। यही कारण है की कनिय अभियंता द्वारा मापी पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराया गया। जिला परिषद सदस्य द्वारा मापी पुस्तिका के आधार पर जांच करने की बात कहीं गई है।