Advertisement

भवनाथपुर: प्रेस कॉन्फ्रेंस: गोकशी हत्या कांड मामले में दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई

Share


भवनाथपुर।प्रखण्ड क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के प्रखण्ड सदर अख्तर अंसारी एवं मुस्लिम समुदाय के वरिष्ट नागरिक प्यारेमोहम्मद अंसारी ने प्रेसवार्ता कर बीते दिनों खरौंधी थाना क्षेत्र के चंदनी में हुए गौ कसी हत्या पर कड़ी निंदा किया है। भवनाथपुर प्रखण्ड सदर अख्तर अंसारी ने कहा कि चंदनी की गौ कसी की घटना पूरे राज्य को झकझोर दिया है। सभी मुस्लिम समाज के लोग से अनुरोध किया है कि अपने गांव समाज मे बैठक बुला कर इस तरह के घटना से परहेज करने की अपील किया है। वही मुस्लिम समाज के लोगो से अनुरोध किया है कि प्रशासन को जांच करने में मदद करे ताकि दोषियों को सजा मिले एवं निर्दोष नही फसें। प्रशासन स्वतंत्र रूप से जांच कर दोषी को सजा दिला सके। प्रशासन अपने तरीके से सराहनीय कार्य कर रही है। वही प्यारेमोहम्मद अंसारी ने मुस्लिम समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि हमारा समाज बदनाम है इस बदनामी से बचने के लिए जितने भी प्रतिबंधित चीज है उस पर कदम नही उठाए। आज मुसलमानो का ये नही है कि जो प्रतिबंधित चीज है उसी को खाएंगे तभी हमारा मजहब जिंदा रहेगा या समाज जिंदा रहेगा ऐसी कोई बात नही है। आल्हा ताला ने ये हलाल बनाए है लेकिन हमारे हिंदुस्तान में आस्था का धर्म है हम अपने मुस्लिम समाज के लोगो से अपील करना चाहेंगे कि जो भी प्रतिबंधित चीज है उस पर कदम नहीं उठाए। इस मौके पर मैनुद्दीन अंसारी, गोपाल मियां, तईयब अंसारी उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!