भवनाथपुर: फरार लड़का लड़की मिली
भवनाथपुर। थाना पुलिस ने 16 नवम्बर से फरार एक नाबालिक लड़की के पिता के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के बाद लड़का लड़की को मंगलवार को जप्त कर न्यालय में हाजिर कर दिया। जबकि नाबालिक लड़की को मेडिकल व फर्द बयान के लिए न्यालय में सुपुर्त किया। जहां से लड़की को उसके स्वजन के हवाले कर दिया गया है। बताते चले कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी भोला राम के द्वारा भवनाथपुर थाने में बीते 17 नवम्बर को अपनी 15 वर्षिय नाबालिक लड़की का स्कूल से आने के क्रम में गांव के ही 22 वर्षीय युवा कुन्दन बैठा पिता बिलु बैठा पर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए छह दिन बाद लड़का लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। जिसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में लड़का को भेज दिया गया ।