खरौंधी : कुआं में गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत

योगेंद्र प्रजापति
खरौंधी : थाना क्षेत्र के सुंडी पंचायत के रजखड़ निवासी टूनू चेरों उम्र 42 वर्ष की मौत गुरुवार की रात्रि कुआं में गिरने से हो गई। परिजनों ने बताया टूनू चेरों बुधवार को ही बाहर से कमा कर घर आया था। गुरुवार की शाम गांव में घूमने के लिए निकला था। जब देर रात वह घर वापस नही आया तो उसकी पत्नी संतरा देवी पर गांव में खोजबीन की।परंतु टूनू चेरों का कही कोई पता नहीं चला। इसके बाद शुक्रवार सुबह मृतक टूनू चेरों के चाचा तपेश्वर चेरो उक्त कुआं पर पटवन के लिए मोटर चालू करने गए तो उन्होंने देखा मोटर कुआं में लटका हुआ है। इसके बाद उसने कुआं में देखा तो पाया कि टूनू चेरों का शव पानी में तैर रहा है। इसके बाद उसने गांव वालों को शोर करके बुलाया। देखते ही देखते कुआं के पास गांव के लोगों के साथ मृतक के परिवार की भीड़ लग गई। लोगो ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दिया। सूचना के बाद थाना प्रभारी अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुंआ से बाहर निकाला। इसके बाद पंचनामा तैयार कर थाना प्रभारी शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।
थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया हूं । शायद मृतक का पैर फिसल कर कुआं में गिरने से मौत