धुरकी : बीससुत्री अध्यक्ष ने कुंबाकला गांव मे विद्युत ट्रांसफार्मर का किया उद्धाटन
कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड क्षेत्र के रक्सी पंचायत अंतर्गत कुंबाकला गांव मे बीससुत्री अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने सोमवार को सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन फीता काटकर व नारियल फोड़ ओर स्वीच ऑन कर किया। इस दौरान बीससुत्री अध्यक्ष ने कहा राज्य के गठबंधन के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें धुरकी प्रखंड का बीससुत्री अध्यक्ष बनाकर जनहित की समस्याओं के समाधान के लिए बनाया है। उन्होने कहा की कुंबाकला गांव के लोग ट्रांसफार्मर जलने के बाद अंधेरे मे रहने के लिए विवश हो गए थे, वहीं ग्रामीणो ने इस समस्या का समाधान करने के लिए उन्हें बताया था इसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियो से उन्होने जिला मे पहल कर सौ केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। इसके बाद महिने से चली आ रही विद्युत समस्या का समाधान किया गया है। वहीं ग्रामीण नितेश सिंह ने कहा की उनके गांव मे कइ दिनो से ट्रांसफॉर्मर के अभाव मे लोग अंधेरे मे रहने के लिए विवश थे, वहीं ट्रांसफार्मर जलने की सुचना बीससुत्री अध्यक्ष को दिए इसके बाद उन्हें तुरंत विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया और गांव मे लगाने के बाद बीससुत्री अध्यक्ष के हाथो उद्घाटन कराया गया है। इस दौरान संजय यादव,योगेंद्र यादव, अहमद अंसारी,नरेश यादव,बाकू कोरवा,जोगेश्वर यादव, सहित अन्य लोग मौजूद थे।