गढ़वा: उपायुक्त ने किया रामासाहू इनडोर स्टेडियम, अनुमंडलीय पुस्तकालय एवं शिबू सोरेन इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण

अतुलधर दुबे
गढ़वा: उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा गढ़वा जिला अंतर्गत रामा साहू उच्च विद्यालय के समीप रामासाहू इनडोर स्टेडियम, अनुमंडलीय पुस्तकालय एवं शिबू सोरेन इनडोर स्टेडियम आदि का निरीक्षण किया गया। रामासाहू इंडोर स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा कुश्ती अभ्यास स्थल के बारे में जिला खेल पदाधिकारी से उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में पूछा गया। जिला खेल पदाधिकारी द्वारा कुश्ती हेतु मैट बदलने, छत से पानी टपकने, बिजली एवं पेयजल आदि की समस्या से अवगत कराया गया। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को आवश्यक से वार्ता संभव बहाल करते हुए एक वृहद प्रपोजल तैयार करने हेतु निर्देशित किया एवं भवन के बाउंड्री वॉल को ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया। बॉक्सिंग से संबंधित जानकारी जिला खेल पदाधिकारी एवं प्रशिक्षकों द्वारा ली गई। मौके पर उपस्थित प्रशिक्षक से अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों की संख्या के बारे में पूछा गया। उपायुक्त गढ़वा श्री घोलप द्वारा श्री कृष्ण अनुमंडलीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया.पुस्तकों की रखरखाव अच्छे से करने हेतु निर्देशित किया गया एवं लाइब्रेरी में आने वाले विद्यार्थियों एवं नागरिकों की जानकारी ली गई। पेयजल की समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि किसी भी नागरिक अथवा विद्यार्थी को पेयजल की समस्या न हो। पुस्तकालय में चल रहे कार्यों की जानकारी कनीय अभियंता से ली गई। कमरों की वायरिंग सही तरीके से कराने की बात कही गई। विभिन्न प्रकार के मरम्मति संबंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तक की उपलब्धता पुस्तकालय में करने हेतु निर्देशित किया गया एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाइब्रेरी आने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए बात कही गई। सभी मौलिक सुधार सुनिश्चित करने की बात कही गई ताकि पुस्तकालय में किसी को कोई समस्या ना हो। मौके पर कनीय अभियंता द्वारा पुस्तकालय में चल रहे मरम्मत्ति के विभिन्न कार्यों के संबंध में समुचित जानकारी नहीं देने पर उपायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। दिसोम गुरु इंडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया। इनडोर स्टेडियम में कोर्ट मरम्मति का कार्य, बैडमिंटन प्रशिक्षण हेतु मैट की मांग, मल्टी जिम के अधिष्ठापन करने की मांग, सुरक्षा हेतु गार्ड की प्रतिनियुक्ति आदि तथा सोलर सिस्टम की व्यवस्था एवं साफ सफाई हेतु कर्मचारी की व्यवस्था कराने का आग्रह किया गया। निरीक्षण के मौके पर जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, जिला कल्याण पदाधिकारी, निलेश कुमार मुरमू, शैलेंद्र पाठक जिला ओलंपिक संघ (अध्यक्ष) आलोक मिश्रा जिला ओलंपिक संघ(सचिव), राज नारायण जिला बैडमिंटन संघ (अध्यक्ष ) हंसा नंद (सचिव) मनोज कुमार त्रिवेदी, शैलेश कुमार, त्रिगुण स्वामी, श्रीपति कुमार, आनंद कुमार, प्रेम कुमार ,चंद्र बहादुर सिंह किशोर कुणाल,ओमप्रकाश गुप्ता, अरबिंद दुबे, प्रभात रंजन तिवारी, रामप्रवेश तिवारी, दीपक, पुनीत जसवाल, निलेश ठाकुर, कुश कुमार सहित कई खिलाड़ी एवम खेलप्रेमी उपस्थिति थे।