रमना:मडवनिया पंचायत के प्रांगण में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

रमना: प्रखंड के मडवनिया पंचायत के प्रांगण में राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया किया गया.कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष शांति देवी प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह,अंचलाधिकारी सतीश कुमार सिन्हा,स्थानीय मुखिया स्वीटी वर्मा,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुवात किया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में मौजूद जिप सदस्य शांति देवी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले सहित प्रखंड के सभी पंचायतों में आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन के तहत जनता दरबार का आयोजन कर रही है ताकि का ग्रामीणों के सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके.प्रमुख करुणा सोनी ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से लाभुकों को कार्य निष्पादन में काफी सहूलियत हो रही है जो सराहनीय है.बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 25 लाख तक के लोन दिया जाएगा.जिसमे 40 प्रतिशत तक सरकार के द्वारा सब्सिडी दिया जा रहा है जिसमे योग्य लाभुकों को लाभ लेने का अपील की. इस अवसर पर महत्वकांक्षी योजना सावित्री बाई फुले,किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना-सोबरन साड़ी, धोती- लुंगी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कंबल वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ शिविर में लगाए गए स्टॉल की जानकारी दी गई.वही इस अवसर पर दीदी बाड़ी लाभुकों को चेक,मनरेगा योजना की शुरुवात,व्हील चेयर आदि का वितरण किया गया.वही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅल पर लाभुकों ने संबंधित समस्या निदान व योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन दिया.मौके पर प्रखंड सहायक रामानुज शुक्ल,विक्रांत कुमार,बीपीओ रोहित शुक्ला, प्रियांशू ठाकुर सहित प्रखंड कर्मी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.