भवनाथपुर:अलग-अलग जगहों पर दुर्घटनाओं पर में आधा दर्जन लोग घायल
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर दुर्घटनाओं पर में आधा दर्जन लोग घायल हुए.पहली घटना भवनाथपुर खरौंधी मुख्य पथ के झगड़ा खांड के समीप एक बाईक पर सवार चार लोग एक कुत्ता को बचाने में अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गए l जिन्हें घायलावस्था में भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गयाl जहाँ आयुष चिकित्सक निशंक निश्र्म ने प्राथमिक उपचार किया गया.घायलों में खरौंधी निवासी अशोक प्रजापति पत्नी सरोज देवी, पुत्र आयुष कुमार व प्रतियुस कुमार के नाम शामील है ।अशोक प्रजापति ने बताया कि खरौंधी से एक ही बाईक पर सवार होकर सभी लोग अपने ससुरालअरसली उतरी निवासी सरयू प्रजापति के घर आ रहे थे कि झगराखांड के समीप एक कुत्ता को बचाने में अनियंत्री होकर पलटने से सभी लोग घायल हो गए ।
दूसरी घटनाभगवान घाटी डैम के समीप सोमवार की दोपहर में टेंपू के पलट जाने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो घायल हो गये। घायलों में रमुना थाना क्षेत्र के मझिगांवा निवासी विष्णुदेव मेहता,पत्नी श्रद्धा देवी,उपेन्द्र मेहता और रामख्याल मेहता का नाम शामिल है। सभी घायलों को परिजनों ने टेंपू पर लोड करके इलाज हेतु भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया,जहां पर तैनात आयुष डॉक्टर ने बेहतर इलाज हेतु सभी को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि सभी रमुना के मझिगंवा गांव से सभी एक घर के लोग टेंपू बुकिंग कर केतार के मनोज मेहता के पिता स्व बिगू महतो के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए आ रहे थे कि डैम के समीप टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गी l तीसरी घटना दुलहर पुलिया के समीप सोमवार की दोपहर में अनियंत्रित टेंपू से गिरने से कैलान निवासी रामचंद्र यादव की पत्नी प्रेमनी देवी गंभीर रुप से घायल हो गई।
गंभीरावस्था में टेंपू चालक कैलान गांव के ही उमाशंकर यादव ने इलाज हेतु भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसर लाया,जहां पर तैनात आयुष डॉक्टर निशंक निश्रम द्वारा इलाज किया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल महिला अपने घर से टेंपू द्वारा भवनाथपुर आ रही थी,इसी दौरान टेंपू से गिर पड़ी।