गढ़वा: सभी वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर हो रहा विकास : पिंकी

गढ़वा:-गढ़वा नगर परिषद के अध्यक्ष पिंकी केसरी एवं वार्ड पार्षद चंदन देवी ने गया पांडे के घर से लेकर भोला पाल के घर तक पी सी सी रोड का शिल्यानाश विशेष पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर पिंकी केशरी ने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर शिलान्यास किया जा रहा है एवं बाकी बचे कच्चे 166 रोड का डी पी आर बना कर नगर विकास पर भेजा गया है। अभी नगर परिषद के 21 वार्डों में करीब 36 छोटी बड़ी पी सी सी रोड नाली का टेंडर किया गया है। जिसका शिलान्यास किया जा रहा है और बाकी 10पी सी सी रोड और नाली बड़ी-बड़ी उसका भी टेंडर कर दिया गया है। 14 से 15 तारीख तक उसे भी शिलान्यास किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से गया पांडे, सीता दुबे, मुन्ना मिस्र, मुन्ना कुमार, कमलेश मेहता, धर्मेंद्र दुबे भोला पाल, कृष्णा पाल एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केसरी तथा वार्ड प्रतिनिधि उमेश मेहता उपस्थित थे।