Advertisement

भवनाथपुर: विहंगम योग समारोह सह 1101 कुंडीय महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में

Share

भवनाथपुर : प्रखंड के सिंदुरिया पंचायत स्थित बोकारो स्टील महाविद्यालय के प्रांगण में विहंगम योग समारोह सह 1101 कुंडीय महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है। दो दिवसीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ को सफल बनाने के लिए जिला संयोजक विवेक प्रसाद गुप्ता सहित अन्य भक्तगण दिन रात लगे हुए हैं। आगामी 5 नवंबर से आयोजित होने वाले महायज्ञ को लेकर बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय के परिसर में भव्य पंडाल लगाया जा रहा है। इस महायज्ञ में झारखंड, उत्तर प्रदेश ,बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के अलावे विभिन्न राज्यों से 25,000 भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। 5 नवंबर को शित ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ यज्ञ में आसन प्राणायाम, ध्यान के साथ विहंगाम योग के क्रियात्मक ज्ञान की दीक्षा दी जाएगी साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया है। संध्या 7:00 बजे से संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज की दिव्य वाणी सुनने का अवसर भक्तों को मिलेगा। 6 नवंबर को आसन प्रणाम एवं ध्यान के साथ 1101 कुंणडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ पूर्ण होगा। विहंगम योग समारोह को सफल बनाने के लिए भक्तों के साथ-साथ भवनाथपुर प्रशासन भी लगा हुआ है। यज्ञ को सुचारू व सफल बनाने के लिए महिला पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जायेंगे। योग को सफल बनाने की तैयारी में त्रिभुवन शाह, कमलेश्वर पांडे, गुप्तेश्वर पाठक, नागेन्द्र विश्वकर्मा, जवाहर दुबे के अलावे सैकड़ों भक्त लगे हुए हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!