पंचायत सचिवालय सरकोनी में “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जनता दरबार का आयोजन किया गया
साकेत मिश्र
कांडी: प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायत सचिवालय सरकोनी में गुरुवार को “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जनता दरबार का आयोजन किया गया पँचायत के विभिन्न भागों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए कार्यक्रम से पूर्व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी अंचलाधिकारी अजय कुमार दास, बिस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय क्षेत्र जिला पार्षद नेहा कुमारी व पँचायत के मुखिया सुबोध वर्मा उमंग पांडे ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उस दौरान ग्रामीणों की समस्या के निदान हेतु पंक्तिबद्ध तरीके से स्टॉल लगाया गया था विदित है कि सरकोनी पँचायत क्षेत्र के लोगों ने कई वर्षों से लंबित समस्याओं को आवेदन के साथ कार्यस्थल पर ही निदान किया गया झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में खुशी देखी गई उत्साहित लोगों ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर अपनी अपनी समस्या हेतु आवेदन देकर वर्षों से लंबित समस्याओं का निदान कराया
जेएसएलपीएस के तत्वाधान में 50 सखी मंडल को चक्रीय निधि प्रदत राशि 7.45 लाख का चेक बीडीओ मनोज कुमार तिवारी,सीओ अजय कुमार दास 20 सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय जिलापार्षद नेहा कुमारी मुखिया शशि देवी ने प्रदान किये
मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पँचायत वासियों को विभिन्न समस्याओं का निपटारा उनके घर, उनके द्वार पर ही कराया जा रहा है ताकि स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को लेकर परेशान न हों सहजता रूप से उनकी समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट किया जा रहा है मनरेगा 36 आवास 336 बिजली विभाग 5 कृषि विभाग 02 कल्याण विभाग 07 खाद आपूर्ति राशन कार्ड 95 भूमि सुधार 05 अंचल 05 बाल विकास 85 पेंशन पंचायती राज 23 पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 40 पशुपालन विभाग 50 आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिया गया
मौके पर बीपीओ कमलेश कुमार प्रखंड समन्वयक उमंग पांडेय, कनीय अभियंता योगेंद्र यादव देवकुमार सिंह जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक प्रदीप पाठक पँचायत सचिव परमानंद राम बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका संध्या कुमारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीकांत सिंह, रहीम अंसारी प्रधान लिपिक रविन्द्र पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे