गढ़वा: भाजपा नेता संजय तिवारी ने पूर्व विधायक सत्येंद्र तिवारी से भूमि संरक्षण विभाग में हो रहे भारी लूट की चर्चा की
गढ़वा: भाजपा नेता संजय तिवारी ने पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी से मिलकर भूमि संरक्षण विभाग में हो रही लूट के बारे में विस्तृत चर्चा की। संजय तिवारी ने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग में रामाश्रय राम सत्ता के संरक्षण में गढ़वा और पलामू जिला को दीमक की तरह लूट रहे हैं। रामाश्रय राम पैसा और पैरवी के बल पर भारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। अनैतिक तरीके से कमाए गए धन का कुछ अंश रांची में बड़े सफेद पोश लोगों को पहुंचा कर लगातार 9 वर्षों से यहां कुंडली मारकर बैठे हुए हैं और आमजनों के हक के पैसे से अपना निजी कोष भर रहे हैं इसलिए ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी के विरोध में जांच होना आवश्यक है, जो आमजनों से बतौर कमीशन 40 परसेंट की उगाही कर रहे हैं ताकि आमजनों को ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी से निजात मिल सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने भाजपा नेता को आश्वस्त की कराया कि बहुत ही जल्द हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कृषि निदेशक, कृषि सचिव, मुख्य सचिव झारखंड सरकार तथा एसीबी को इनके विरूद्ध लिखकर विस्तृत जांच करने का आग्रह करूंगा और हर हाल में ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी, जिनको जेल में होना चाहिए, वे जिन भी कारणों से पिछले 9 साल में गढ़वा पलामू जिले में जमे हुए हैं, इनके हर कृत की जांच करा कर इनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जप्त करने का पूरा प्रयास करूंगा।