श्री बंशीधर नगर: दिव्यांग वीरेंद्र राम की हुई मृत्यु, दिव्यांग संघ ने किया सहयोग

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर के दिव्यांग वीरेंद्र राम की मृत्यु हो गई. वीरेंद्र की पत्नी दौलती देवी भी विकलांग है.उनका परिवार गरीब है वीरेंद्र की मृत्यु होने पर अनुमंडलीय दिव्यांग संघ श्री बंशीधर नगर मैं शोक सभा का आयोजन किया गया.अनुमंडलीय दिव्यांग संघ श्री बंशीधर नगर के सहयोग से वीरेंद्र की पत्नी को 25 किलो चावल ₹2100 नगद राशि दी गई तथा स्थानीय विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ के प्रयास से 40 किलो गेहूं का इंतजाम अंचल पदाधिकारी द्वारा कराया गया.जिसे आज वीरेंद्र की पत्नी को सौंप दिया गया। मौके पर अनुमंडल के दिव्यांग संघ के अध्यक्ष कमलेश बिहारी, विजय राम, सुदामा प्रसाद, अजय प्रसाद, चंद्र शेखर श्रीवास्तव, संजू देवी एवं भाजपा के स्थानीय प्रतिनिधि अशोक सेठ ,कुमार कनिष्क, गुरु प्रसाद उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित अन्य लोगों ने अनुमंडलीय दिव्यांग संघ के सदस्यों को भूरी भूरी प्रशंसा की।