भवनाथपुर: भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का चार दिनी अनुष्ठान संपन्न

भवनाथपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर रविवार 30 अक्टूबर की शाम छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य प्रदान किया। सोमवार अक्टूबर की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का चार दिनी अनुष्ठान संपन्न हो गया।
छठ पर्व के चार दिवसीय इस अनुष्ठान के अंतिम दिन सोमवार को व्रतधारी सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और इसी के साथ छठ पूजा का समापन हुआ। छठ महापर्व के अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों के द्वारा जगह जगह घाटों पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री व फल का वितरण किया गया। अरसली दक्षिणी के मुखिया अनिता देवी खुद व्रत रखी और पंचायत अरसली पंचायत बनखेता, सिकीयालेवा, भीतरी, बैगाडीह, मुडली-मजूराही, हेसलदाग, चेरवाडीह, अकेलवा एवं बहेरवाखाड़ी के छठ घाटों पर व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। इस दौरान जगह जगह पर छठ पूजा समितियों के द्वारा व्रतियों के सुविधा हेतु टेंट एवं लाइटिंग की व्यवस्था कर जगह जगह छठ जागरण औए कीर्तन भजन का भी आयोजन किया गया।