Advertisement

कांडी: विधायक रामचंद्र चन्दवशी ने मां सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में दो करोड़ की लागत से बनने वाली तीन योजनाओं का किया शिलान्यास।

Share

साकेत मिश्र
गढ़वा जिला के कांडी प्रखण्ड के प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ देव स्थल पर क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चन्द्रवंशी ने पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग से बनने वाली तकरीबन 2 करोड़ की लागत से 3 योजनाओं का शिलान्यास किया जिसमें 27 लाख की लागत से बनने वाली दो अदद विवाह मंडप 92 लाख की लागत से बहुदेशीय भवन तथा 78 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास नारियल फोड़कर व शिलापट का अनावरण कर किया गया इस अवसर पर विधायक ने निर्माणाधीन रामजानकी मन्दिर का जायजा लिया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं अपनी आस्था से इस भव्य मंदिर का निर्माण कार्य को पूरा करा रहा हूँ उसके निर्माण में ट्रस्ट के भी अंश राशि का सहयोग मिला है उन्होंने कहा कि प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा बताया कि इस स्थल का तीन ओर से साढ़े 35 सौ फीट लम्बी चहारदीवारी का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा साथ ही सूर्य मंदिर के उतर की ओर से शिव मंदिर तक पंडी नदी में पुल का निर्माण किया जाएगा साथ ही इस स्थल को और भी सुंदर रूप देने के लिए एक चिल्ड्रन पार्क का निर्माण कार्य प्रस्तावित है साथ ही कांडी-मोखापी मोड़ सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा 9 करोड़ की लागत से नारायणपुर पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है कांडी स्थित चोरांटी नदी में 2 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा साथ ही घटहुआँ कला पँचायत सचिवालय के समीप पंडी नदी में पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रवीण सिंह, मणिकांत सिंह, सीताराम तिवारी, रामलला दुबे, शशिरंजन दुबे, संवेदक जित्येन्द्र चौबे संजय कमलापुरी चंचल दुबे सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!