भवनाथपुर: खेत पटवन को लेकर हुई मारपीट, पुलिस कर रही जाँच
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के अरसली उतरी में दो पक्षो के बीच शुक्रवार को खेत के पटवन को लेकर हुई मारपीट की घटना में अरबिंद गुप्ता व उनकी पत्नी सरीता देवी घायल हो गई। मारपीट की घटना को लेकर अरबिंद गुप्ता ने स्थानीय थाने में प्रियरंजन गुप्ता पिता संजय गुप्ता, हरिहर साह पिता स्व. जूठन साह एवं पूनम देवी पति संजय गुप्ता के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में पीड़ित ने जिक्र किया है, कि शुक्रवार के सुबह वह अपने खेत में मोटर पम्प से खेत का पटवन कर रहे थे, तभी प्रियरंजन, पूनम देवी व हरिहर साह आ धमके तथा मुझे पटवन करने से रोकते हुए पैसा की मांग की। मैं उन्हें पैसा देने लगा तो वे लोग पैसा नही लिए और जबरन खेत में लगा हुआ मोटर पम्प को खोलने लगे जब मैंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोग मेरे साथ मारपीट कर घायल कर दिये, मुझे बचाने पहुंची मेरी पत्नी को भी उपरोक्त लोगो ने पीटकर जख्मी कर दिया। उधर पुलिस आवेदन के आलोक में मारपीट की घटना का जाँच कर रही है।