Advertisement

धुरकी:धोबनी गांव मे मृतक गद्दु यादव के घर पहुंचकर बीससुत्री अध्यक्ष ने परिजनो को खाद्य सामाग्री प्रदान कर मदद की

Share

कृष्णा यादव(टाईगर)

धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड क्षेत्र के रक्सी पंचायत अंतर्गत धोबनी गांव मे बीससुत्री अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी मृतक गद्यु यादव के घर सोमवार को पहुंचकर परिजनो को खाद्य सामाग्री प्रदान कर मदद किया है। इस दौरान बीससुत्री अध्यक्ष ने मृतक गद्यु यादव की पत्नि को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रूपये और अंबेडकर आवास दिलाने के लिए आश्वासन दिया है। मृतक गद्यु यादव की मौत गत दिनो सांप के काटने से हो गई थी, वहीं मृतक की पत्नि वे बेटा अवधेश यादव ने बताया की रोजाना की तरह वह खाना खाने के बाद मक्के की खेत मे माचा पर सोने गए थे इसी दौरान सांप ने काटा था, वहीं उनकी आसमयिक मृत्यु हो जाने के बाद बेटा और पत्नि अब बेसहारा हो गए है, और वह अत्यंत ही गरीब है। वहीं बीससुत्री अध्यक्ष ने कहा की स्वर्गीय गद्यु यादव की सांप के काटने से मृत्यु होने के बाद परिजनो के समक्ष गहरा दुख प्रकट किया है। और बीससुत्री अध्यक्ष ने कहा है की मृतक गद्यु यादव की पत्नि व परिजनो को उनसे जितना हो सकेगा उतना मदद किया जाएगा. बीससुत्री अध्यक्ष ने इस दौरान खाद्य सामाग्री भी प्रदान किया। इस अवसर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, रफीक अंसारी, रामनाथ यादव,रितेश यादव,पवन यादव,विनेश यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!