धुरकी : कोबरा सांप ने काटा हुई मौत, परिजनो को रो-रोकर बुरा हाल
कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी थाना क्षेत्र के धोबनी गांव मे एक ग्रामीण की मौत कोबरा सांप के काटने से 55 वर्षीय गद्दु यादव की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम मे हो गई। मृतक ग्रामीण के संबंध मे भापजा मंडल महामंत्री मंगल यादव झामुमो के शैलेश यादव ने गुरूवार को बताया की बुधवार की मध्य रात्रि मे वह अपने खेत स्थित मिट्टी के घर मे गत बुधवार की रात्रि मे चारपाई मे मच्छरदानी लगाकर रोजाना दिनचर्या की तरह सोए हुए थे इसी दौरान सबसे जहरीले कोबरा सांप ने पचपन वर्षीय गद्दु यादव के पैर मे बाइट किया। इस दौरान गहरे नींद से उठकर गद्दु यादव इधर-उधर देखा और फिर सोने लगे इतने मे कोबरा सांप के बाइट करने के बाद थोड़ी ही देर मे कोबरा सांप का वेनेमस उनके शरीर मे असर करने लगा और घबरा गए। इसके बाद चारपाई से उठे तो उनकी नजर सांप पर पड़ी और घर मे परिजनो को बताया। वहीं परिजन अफरा-तफरी मे भागमभाग उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने लगे तबतक बहुत देर हो चुकी थी, सदर अस्पताल पहुंचने से पहले गद्दु यादव ने रास्तें मे ही अंतीम सांस लेने के बाद दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई। शैलेश और मंगल ने बताया की गद्दु यादव अत्यंत ही गरीब व्यक्ति थे और बहुत ही मेहनतकश और अच्छे विचार के थे, उनकी मौत होने पर घर मे परिजन फुट-फुटकर रोने और चीखने से पुरे गांव मे मातम छा गया है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा करने के बाद अंत्यपरीक्षण करने के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है।