गढ़वा: रक्तगट परीक्षण अभियान चलाया गया
गढ़वा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प सेवार्थ विद्यार्थी (स्टूडेंट फ़ॉर सेवा) के द्वारा स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में रक्तगट सूची बनाने के निमित रक्तगट परीक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें रक्तगट परीक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों का रक्तदाता के रूप में पंजीकरण किया गया। उद्घाटन कालेज के प्रभारी प्राचार्य निकलेश चौबे,विभाग प्रमुख डॉ. सत्यदेव पांडेय,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. उमेश सहाय,पूर्व नगर अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा,विश्वविद्यालय सह संयोजक निशांत चतुर्वेदी ने किया। प्राचार्य निकलेश चौबे ने कहा कि हमें राष्ट्र प्रथम के भाव से काम करना चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ देश व समाज के हितों के लिए भी आगे बढ़ कर भाग लेना चाहिए और इस पुनीत कार्य के लिए हम सभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देते हैं। अभियान प्रमुख शुभम तिवारी ने कहा कि वैसे छात्र जिनकी रुचि समाज सेवा में अत्यधिक है उन छात्रों के साथ उनके नेतृत्व में सेवार्थ विद्यार्थी (स्टूडेंट फॉर सेवा) के माध्यम से विद्यार्थी परिषद रक्तदान जैसे सेवा कार्यों में युवाओं की अत्यधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। इसी निमित्त जिला प्रशासन के सहयोग से विद्यार्थी परिषद प्रत्येक परिसरों में निशुल्क रक्त समूह जांच शिविर लगाने का कार्य करेगी। नगर सह मंत्री अखिल कुमार ने कहा कि रक्तगट सूची अभियान राष्ट्र स्तर पर सभी रक्तदाता के रक्त समूह मोबाइल नंबर और निवास क्षेत्र का विवरण लेकर पंजीकरण के माध्यम से रक्त दाताओं का विस्तृत रूप से विवरण रखेगी। देश के किसी भी क्षेत्र में किसी भी नागरिक को अगर रक्त की आवश्यकता होती है तो इस पंजीकरण डाटा के माध्यम से उनको रक्त उपलब्ध कराया जायेगा। अभियान देशभर में चल रहे है। रक्तगट परीक्षण अभियान में 99 विद्यार्थियों का परीक्षण हुआ। मौके पर विभाग संयोजक मंजूल शुक्ल, विश्वविद्यालय सह संयोजक निशांत चतुर्वेदी,नगर सह मंत्री अखिलेश कुमार,निरंजन चौबे,करण कुमार,कंचन कुमारी,अंजली कुमारी,प्रकाश कुमार,जयानंद पाल, सोनम भारती,कृश्णा कुमार,अदिति केशरी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।