श्री बंशीधर नगर: बीस सूत्री अध्यक्ष ने मुख्यमन्त्री को किया धन्यवाद
श्रीबंशीधर नगर : आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मिले आवेदन और त्वरित निष्पादन से खुश होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अपने सरकारी फेसबुक पोस्ट पर नगर उंटारी के कार्यक्रम का फोटो पोस्ट करने पर प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया है.उन्होंने कहा है कि इस तरह के कार्य यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों में जनहित के कार्य के प्रति निष्ठा दिखता है.उनके कड़ी मेहनत व लगन के कारण ही कार्यक्रम सफल हो रहा है.उन्होंने प्रखंड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ साथ क्षेत्र की जनता को भी बधाई दिया है।