भवनाथपुर: समाजसेवी ने कराया छठ घाटों की सफाई
भवनाथपुर : प्रखंड के अरसली उत्तरी पंचायत निवासी समाज सेवी तासबीन अंसारी ने पंचायत के लामी टोला और झुमरी छठ घाटों की सफाई वे अपने निजी खर्च से जेसीबी के द्वारा कराया गया.समाज सेवी तासबीन कहा कि छठ महापर्व बहुत बड़ा आस्था का प्रतीक महापर्व है। अन्य घाटों पर गंदगी जमा हुआ रहता है। ऐसी परिस्थिति में छठ महापर्व बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए छठ घाटों की बेहतर सफाई अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को कोई समस्या न हो इसलिए वे अपने निजी खर्च से सभी छठ घाटों की सफाई करा रहे है l छठ घाट सफाई में बैजनाथ पासवान, राज कुमार वियार, रामकेश वियार, महेंद्र वियार, पदुम वियार, समल वियार, मोती वियार, ललन वियार, मुखलाल पासवान उपस्थित थे।