भवनाथपुर: हाईस्कूल के मैदान में लगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
भवनाथपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने 20 अक्टूबर को हाईस्कूल के मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर भवनाथपुर पंचायत भवन में मंगलवार को जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक किया.कहा की लोक कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों के बीच रखे .शिविर से ही आम लोगों की समस्याओ को दूर करने की कोशिशी करें l कार्यक्रम में पेंशन, आवास, सावित्रीबाई फूले किशोरी योजना, किसान ऋण, आंगनबाड़ी से संबंधित सभी विभागों को 20 तारीख होने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सहभागिता करने को कहा एवं अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए कहा . बैठक में भवनाथपुर पंचायत के मुखिया बेबी देवी, उप मुखिया समलेश रावत, बीडीसी चन्दन कुमार ठाकुर, पंचायत सेवक अजीत सिंह, रोजगार सेवक धर्मराज सिंह, स्वयंसेवक कौशल सिंह, अभिषेक कुमार, बीपीएम नीरज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.