श्री बंशीधर नगर: महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप
बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के चेचरिया निवासी अहमद खां की पत्नी आसमा परवीन ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही दो युवकों पर घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग किया है।
आसमां ने आवेदन में लिखा है कि मेरे पति अहमद खां बाहर काम करते हैं। मैं बच्चों के साथ घर में अकेली रहती हूं। सोमवार की रात करीब 9 बजे चारदीवारी फांद कर फैजुल्लाह खां उर्फ आडवाणी के 22 वर्षीय पुत्र भोला खां एवं नईम खां के 21 वर्षीय पुत्र भोला खां घर में घुसकर छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर गला दबाने लगे। गुहार लगाने पर दोनों भागे। बताते चलें कि फैजुल्लाह खां का पुत्र भोला खां गैंग रेप के आरोप में काफी दिनों तक गढ़वा जेल में बंद था।
कुछ दिनों पहले वह छूट कर घर आया है। इस संबंध में थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।