कांडी: पतिला पंचायत में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित
कांडी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतीला पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कई आवेदन समर्पित किया। झारखंड सरकार के अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” का पतीला पंचायत के बेलहथ गांव में आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी निकिता बाला, प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, प्रखंड बिस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय ऊर्फ विकास उपाध्याय व पंचायत के युवा मुखिया अमित दुबे ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीणों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम को दूसरी बार अभियानपूर्वक शुरू किया है। अब जरूरत इस बात की है। कि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन में उपस्थित होकर अपनी समस्या को लेकर आवेदन देकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराएं। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पशुधन विकास योजना से संबंधित 22 आवेदन सौंपा। जबकि श्रम व नियोजन विभाग में एक भी आवेदन नहीं आया। वहीं पीएम आवास योजना के लिए 178, राशन कार्ड के लिए 150, भूमि सुधार के लिए पांच व सावित्री बाई फूले योजना के लिए कक्षा 8वीं से 12वीं तक की छात्राओं ने 22 आवेदन दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के तहत कोविड 19 का 27 लोगों को पहली, दूसरी व तीसरी खुराक की टीका लगा। जबकि 55 लोगों का सामान्य शारीरिक जाँच किया गया। वहीं पेयजल 200, पंचायती राज 5, कृषि वीभग हेतु 12, कल्याण विभाग 4, वोटर आईडी कार्ड का 7 लिंक किया गया।