कांडी: पीछे से गाय ने धक्का दिया तो 14 वर्षीय लड़की की कुएं में गिरने से हुई मौत
साकेत मिश्र
कांडी: जिला के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के मझिगांवा गांव के सवंडी टोला के निवासी रामप्यारी यादव के 14 वर्षीय पुत्री की कुएं में गिरने से मौत हो गई. बताते चलें कि रामप्यारी यादव की पुत्री प्रियंका कुमारी अपने घर से लगभग 300 से 400 मीटर की दूरी पर दोहर में गाय चरा रही थी इसी दौरान एक गाय ने पीछे से धक्का दे दिया जिससे पास में अवस्थित कुआं में जा गिरी और मौत हो गई.इसके उपरांत ग्रामीणों ने कुआं से शव को बाहर निकाला.इस घटना के खबर सुनते ही हरिहरपुर ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्माटम के लिए गढ़वा भेज दिया। रामप्यारी यादव के 7 पुत्र थे जिसमें सातों पुत्री में से सबसे छोटी पुत्री थी।