Advertisement

धुरकी : धुरकी पुलिस ने शिवरी गांव के तालाब से एक महिला का शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा सदर अस्पताल

Share



कृष्णा यादव(टाईगर)

धुरकी । गढ़वा । धुरकी थाना क्षेत्र के शिवरी गांव स्थित झरिया तालाब मे गांव की एक चालीस वर्षीय महिला का शव सोमवार को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। वहीं इधर घटनास्थल पर मौजुद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की शिवरी गांव निवासी नगीना भुइयां की पत्नि चालीस वर्षीय आशा देवी अपने घर के पिछे झरिया तालाब मे गमला का बर्तन मे कपड़े लेकर धोने गई थी।

इस दौरान वह अपने घर के सारे कपड़े धोने लगी और तालाब मे डुब गई, वहीं तालाब मे गहरे पानी मे चली गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इधर जब आशा देवी की तालाब मे डूबकर मौत हुई तब उसके पति नगीना भइया ने तालाब से शव को निकाला, इसके बाद तालाब मे डुबने से मौत की सुचना गांव मे आग तरह फैल गई, और पुलिस को सुचना मिली।

इधर घटनास्थल पर थाना प्रभारी सदानंद कुमार सदलबल स्वयं पहुंचे और शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया की शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जांचोप्रांत अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वार्ड सदस्य नंदकिशोर यादव डब्ल्यू चंद्रवंशी, सुभाष चंद्रवंसी मुन्ना चंद्रवंशी राजकुमार राम सहित काफी संख्या मे लोग घटनास्थल पर मौजुद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!