धुरकी: विभिन्न मामले में चार वारंटियों को भेजा जेल
कृष्णा यादव (टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी पुलिस ने विभिन्न मामलों के चार वारंटियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्याययिक हिरासत मे भेजते हुए गढ़वा जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि जिसमे थाना क्षेत्र के वारंटी महबूब अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी ये दोनों बीरबल गांव के रहने वाले है जिसमे की तीसरा मुजरिम सुनेश्वर तुरिया पिता स्वर्गीय शिवनाथ तुरिया ग्राम सगमा के रहने वाला है वही फतेह अंसारी पिता समसुद्दीन अंसारी ग्राम बीरबल का नाम शामिल हैं. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के किसी भी मामले के वारंटीओं को बक्सा नहीं जाएगा सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी में सशस्त्र बल भी शामिल थे।