सगमा: बीरबल पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
सगमा : प्रखंड अन्तर्ग बीरबल पंचायत सचिवालय के प्रांगण में दिन सोमवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमे ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रहा था ।
उक्त कार्यक्रम की सुरुआत बीडीओ सत्यम कुमार प्रमुख अजय साहजीप सदस्य अंजू यादव, मुखिया इंद्रजीत कुषवाहा व पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर की गई.
उक्त कार्यक्रम के सफलता के लिए अलग अलग विभागों के लगभग 20 स्टाल लगाया गया था जिसमे मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास खाद्यसुरक्षा पेंशन पंद्रहवे वित्त जेएसपीएल पेयजल एवम स्वक्षता विभाग सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना आधार केंद्र बिजली विभाग से सम्बंधित स्टालों पर लोंगो की भारी भीड़ देखने को मिल रहा था मगर सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना का लगे स्टाल पर पढ़ने वाले छात्राओं के द्वारा आवेदन देने वालो की संख्या अधिक था ।इसके लिए 250 से अधिक आवेदन प्राप्त किया गया।
भारी भीड़ को देखते हुए बीडीओ सत्यम कुमार के द्वारा माइक के माध्यम से प्रखण्ड कर्मियों को सभी आवेदन लेने की अपील करते देखे गए जबकि उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से शांतिपूर्वक संबंधित विभाग के स्टाल पर आवेदन जमा करने का आग्रह किया जा रहा था ।
जनता दरबार मे धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा मेडिकल कैम्प लगाया गया था ।।उक कार्यक्रम प्रखण्ड कर्मी रविरंजन कुमार अजित कुमार मनोरंजन राम सुरेंद्र ठाकुर जेएसपीएल के बीपीएम अंजनी कुमार प्रधान लिपीक चोंहस चोन्हा एक्का अनुकूलित कक्षप बल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका अंजनी देवी साबित देवी झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष जयगोपाल यादव पारसनाथ यादव सुधांशू मिश्रा ताराचंद यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे ।