Advertisement

श्री बंशीधर नगर: राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक से सम्मानित हुई श्री बंशीधर नगर की बेटी…

Share

श्री बंशीधर नगर: नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से वकालत एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर प्रिया कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल कर प्रखण्ड, जिले एवं यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। बंशीधर नगर प्रखण्ड के जंगीपुर निवासी अशोक कुमार की पुत्री प्रिया कुमारी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा किंडरगार्टन स्कूल से कर और माध्यमिक पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर बंशीधर नगर से पूरी की.

इसके बाद शंकर प्रताप देव कॉलेज महदेहिया से स्नातक की डिग्री हासिल कर आगे की पढ़ाई के लिए प्रिया ने एनपीयू यूनिवर्सिटी में अपना नाम दाखिल कराया और अपनी पूरी वकालत की पढ़ाई.इस विश्वविद्यालय से पूरी कर एल एल बी में प्रथम रैंक हासिल किया। शुक्रवार को मेदनीनगर शहर में आयोजित द्वितीय दीक्षित समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैश के द्वारा प्रिया कुमारी को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में एलएलबी में प्रथम रैंक लाने पर प्रमाण पत्र के साथ स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!