रमना: प्रांतीय यादव महासभा के प्रखंड कमिटी ने आयोजित की शोक सभा
रमना
प्रांतीय यादव महासभा के प्रखंड कमिटी रमना के द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत के पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई. श्याम नारायण यादव के मकान में आयोजित समारोह में यादव समाज के लोगों द्वारा स्व. मुलायम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.कार्यक्रम में प्रांतीय यादव महासभा के प्रखंड अध्यक्ष प्रताप कुमार यादव ने कहा कि स्व. मुलायम सिंह ने यादव परिवार के साथ सर्व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है.भारत में सुभाष चन्द्र बोस के बाद इन्हें ही नेता जी और धरती पुत्र का नाम दिया गया.कोषाध्यक्ष संतोष प्रसाद यादव ने कहा कि भारत सरकार में रक्षा मंत्री रहते हुए शहीद जवानों का पार्थिव शरीर ससम्मान घर भेजने का नियम इनकी ही देन है. महासचिव जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि वे सभी समाज के लिए प्रेरणास्रोत थे.मीडिया प्रभारी संजय प्रसाद यादव ने कहा कि सभी को साथ कर चलने व विचारों के धनी व्यक्ति थे.इनका जाना यादव समाज सहित अन्य लोगों के लिए भी अपूर्णीय क्षति है. कार्यक्रम में सभी लोगों ने उनके विचारों का विस्तार अपने समाज में करने का निर्णय लिया.साथ ही कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.मौके पर प्रखंड सचिव श्याम बिहारी यादव, बालेश्वर यादव, मनोज यादव, प्रमोद यादव, उपेंद्र यादव, संजय यादव, प्रदीप यादव, रामाधार यादव, रूपनारायण यादव एवं सोनू यादव सहित यादव समाज के कई लोग उपस्थित थे.